गेहड़वी के युवाओं ने किया लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

उपमंडल झंडूता गेहड़वीं क्षेत्र के युवाओं ने गेहड़वीं में बैठक की वह आगामी लोक सभा के चनावों का बहिष्कार करने की ठानी है क्यूंकि यहां पर न ही रेन बसेरा, पब्लिक शौचलय, स्वच्छ पिने का पानी, व आवारा गाय आदि अनेक समस्याएं है। युवा वर्ग ने कहा की सरकारें हमेशा उनको ठगती ही आई है गेहड़वीं में विकास के नाम की ईट तक नही लगी है। युवा वर्ग ने कहा की बीते कुछ दिनों से गेहड़वीं में शराब के खुले बिकने के आय दिन पकड़ हो रही है, अत इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिये एक पुलिस चौकी का होना बहुत अनिवार्य है। और एक आईटीआई की घोषणा हुई थी पर वह भी सिरे नही चढ़ी ।लोगों की दो साल से आईटीआई खुलने की उम्मीद पर पानी फिरता  आ रहा है।  मगर अभी तक आईटीआई खोलने के बारे कोई प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए हैं।  युवा वर्ग ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि द्वेष भवना को छोड़ते हुए गेहड़वी में आईटीआई की कक्षाएं जल्द शुरू की जाए। रामनिष, भुपेश नड्डा,सुमित,विशाल नड्डा,अभिषेक,दिनेश,सुनील कुमार रजनीश चंदेल,शेखर चंदेल,अभिषेक, नवनीत, अक्षय,राजेश ठाकुर,संजीव, वीक्रम धीमान,आशीष, ओम,नीतीश, मनीष, नरेश, अजय, पवन, राजेश, राजीव, अशोक, सुरेश, विकास, शिवम, रितेश, निशांत, रणबीर, संजय, विशाल और सुनील आदि युवाओं ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग की नही तो  गेहड़वीं के युवा लोकसभा के चुनावो का बहिस्कार करेंगे ।

Gehrwin ke haal dekhne ke liye click kre yaha 

Comments

Popular posts from this blog

रुक्मणी कुंड

गेहड़वी के लोंगो से निवेदन ।।