गेहड़वी के लोंगो से निवेदन ।।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मे , झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है गहड़वी ।।

वैसे देखा जाए तो यहाँ पर BJP और CONG को समर्थन देने वालो की कमी नहीँ  है।।

पर यहाँ के लोग ऐसे है कि आज तक अपने वोट की कीमत नही जान पाए है। बस 2 बंदरो के जैसे BJP - CONG की लड़ाई में लड़ते है ।।

ऐसा नही कि इनको समझ नही , ऐसे तो बहुत ज्ञानी है पर पार्टीबाजी , अंधभक्ति में ऐसे डूबे रहते है कि इनको आज तक पार्टी के अलावा कुछ नही दिखा। यहाँ तक कि पार्टी पार्टी रोये पर गेहड़वी में कोई काम तक नही हुआ।।

अब सबसे छोटा काम है जन शौचालय ।। आदमी तो दुकानों की दीवारों के पीछे चले जाते औरते कहा जाएगी।।

यहाँ ये भी नही है पर लोगो को BJP - CONG चाहिए । कभी
* विधानसभा क्षेत्र था गेहड़वी अब वो भी नही रहा पर लोगो को चाहिए पार्टी।।
*तहसील जो गेहरवीं में बननी थी नही बनी पर पार्टी चाहिए ।
*ITI घोषणा हुई वो नही चाहिए पर पार्टीबाजी चाहिए।।
*स्वच्छ पानी नही चाहिए , बस चाहिए तो पार्टियां।
*बस अड्डा नही है कोई बात नही पर पार्टी चाहिए ।।
* शराब खुली बिक रही पर पुलिस चौकी नही चाहिए, चाहिए तो बस पार्टी।
*टैक्सी स्टैंड नहीं है हर समय जाम लगा रहता पर पार्टीबाजी जरूरी है।
*तहसील झंडूता गई पर पार्टी चाहिए वो नही।।

आज गहड़वी का युवा साथ हो कर चुनाव का बहिष्कार कर रहा है तथा ये अंधभक्तो / पार्टीबाजी व अन्य सभी से अनुरोध है कि युवा वर्ग का साथ दे।।
हमें सिर्फ गहड़वी के विकास से मतलब है जोकि आजतक नही हुआ ।।

बस हुआ तो पार्टीबाजी ।।

आप सभी गेहरवीं के लोगो से निवेदन है कि पार्टी त्याग कर के थोड़ा गेहरवीं का  भी सोचे ।।

अब आप सभी सोचें के आप किसके साथ हो ।।।
पार्टियों के साथ या हमारे यानी चुनावों के बहिस्कार के साथ ।।

धन्यवाद सहित।।

Live देखना तो ये देखो क्लिक करें -- >  GEHRWIN

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुक्मणी कुंड

गेहड़वी के युवाओं ने किया लोकसभा चुनावों का बहिष्कार